top of page

Mercury is communication

Jun 19

2 min read

12

124

2

ree

ग्रहों की एक या दो शब्द से की गयी व्याखया काफी नहीं है। एक गृह के एक कारकत्व की व्याख्या में शायद एक पुस्तक लिख दी जाए।

क्यों आपकी पत्रिका में मिथुन राशि लग्न में है और क्यों किसी और को कुम्भ राशि का लग्न मिला ?

क्यों कालपुरुष के तीसरे स्थान में मिथुन राशि को स्वामित्व प्राप्त हुआ और तीसरे का सुख छठे को बना दिया ?


ऐसे न जाने कितने रहस्य है कालपुरुष में छिपे हुए, इन्ही में से एक रहस्य की कुछ चर्चा आज हो जाए।


Mercury is communication

वाणी के कारक है बुध

बुध के मात्र एक कारकत्व को समझना आसान नहीं है और इस एक कारकत्व ने ही पूरे जीवन की बागडोर अपने हाथ में ली है।


मात्र वाणी नहीं है बुध, बहुत दूर तक विस्तार है बुध

वाणी की वीणा और वाण है बुध

आत्मा ज्ञान से निकले हुए शब्द है बुध

हवा में की गयी बातें भी बुध और किसी को दी गयी सलाह भी बुध

वाणी की सच्चाई भी बुध और सबसे बड़ा झूठ भी बुध

वायु के वेग सी और पानी सी निर्मल वाणी है बुध

आकाश में गूंजती और पृथ्वी में छिपी वाणी है बुध

आपके रूप को झलकती वाणी है बुध

बिना बोले ही बोल जाना है बुध

ताकत को झलकाती वाणी है बुध


आप कहेंगे की ये तो पहेली है ,इस पहेली की व्याख्या कहाँ है। ऐसी न जाने कितनी पहेलियों की व्याख्या आपको जल्द ही प्राप्त होगी।


वाणी को बुध से ही क्यों देखना है ?

वाणी को दुसरे स्थान से क्यों देखें।

वाणी को तीसरे से भी क्यों समझें ?

पंचम स्थान तो विवेक और सोच बतलाता है वाणी सोच से ही बनती है तो क्यों न पंचम से समझें ?

वायु तत्व की मिथुन राशि को क्यों कालपुरुष के तीसरे स्थान में स्तिथ किया गया ?

क्यों तुला राशि को तराजू दिया जबकि को चर और वायु तत्व राशि है ?

क्या वायु से कभी संतुलन बन पाया है ?

क्यों कालपुरुष के अनुसार जीवन का आरम्भ भी मंगल और आयु का निर्धारक भी मंगल है ?

बुध और मंगल मित्र नहीं पर फिर भी कालपुरुष में क्यों तीसरे और छठे के स्वामी और कारक है ?


इन्ही सब रहस्यों को समझने का प्रयास निरन्तर जारी है। आप सभी के स्नेह से मुझे अपनी दूसरी पुस्तक लिखने में गर्व महसूस हो रहा है।

दूसरी पुस्तक कालपुरुष में राशि, ग्रह और भावों के सभी रहस्यों को ध्यान में रखते हुए लिखी जा रही है और बहुत जल्द आपको उपलब्ध होगी।


मीनू सिंह सिरोही

7534086728/9911189051


Jun 19

2 min read

12

124

2

Related Posts

Comments (2)

It'll be very very Interesting to have such a READ where such basic Qs as to the 'WHY' of the whole planetary set up - the basic Kaalpurush set up can be understood! Thank You Meenu Ji! Good Luck! Shall be eagerly waiting...

Like

brdigambarmath
Jun 19

Namaskar Mam, very eagerly awaiting to receive it.

Like
653f796ca9a83-1698658668 (1)_edited.png

Explore. Enlighten. Empower.

Contact Us

Address: TRUTHS OF ASTRO, ITHARA, Greater Noida West, Uttar Pradesh.

Connect With Us

Phone No: 9911189051, 9625963880, 7534086728

Stay updated with the cosmic revelations and celestial updates.

Thank You for Subscribing!

  • Instagram
  • Facebook
  • YouTube

Jyotishacharya Sharwan Kumar Jha

Jyotishacharyaa Meenu Sirohi

  • Instagram
  • Facebook
  • YouTube

© 2024 by Truths of Astro. All rights reserved.

bottom of page