

नमस्कार आप सभी को ,
आप लोगों के मन में एक भरोसा और विश्वास बनाने में सालों लग गए और अभी भी प्रयासरत है।
आज एक मेल आया की गुरूजी आप लाल किताब आदि विषयों को क्यों नहीं सिखाते है क्यूंकि आपके यहाँ ज्योतिष के अलावा कई अन्य विषय भी सिखाएं जाते है तो लाल किताब और नाड़ी क्यों नहीं सिखाते है।
जवाब तो हमने वही दे दिया था लेकिन फिर सोचा की आप सब को भी थोड़ा इस विषय से परिचित कराया जाए।
हम ज्योतिष के ही विभिन्न विषयों को पढ़ाते है और ये आप सब जानते ही है और "मीनू सिंह सिरोही " जी ज्योतिष के सभी विषयों के साथ -साथ "vedic numerology, tarot, vatsu आदि तो पढ़ाती ही है , बहुत जल्दी palmistry भी पढ़ाने जा रही है।
एक बात से तो आप सब निश्चिंत रहें की हमारे "TRUTH OF ASTRO" के प्लेटफार्म पर आपको जो भी विषय पढ़ाया जाएगा वो ज्ञानवर्धक और लाभदायक होने के साथ-साथ आपको फलकथन में मदद भी करेगा। कोई भी भ्रमित करने वाले विषय हमारे यहाँ नहीं सिखाएं जाते है और न ही भविष्य में सिखाया जाएगा।
वैदिक ज्योतिष और इससे जुड़े अन्य विषय यानि मैदिनी, मेडिकल ज्योतिष ,मुहूर्त, उपाय ,गोचर आदि से बहुत अच्छा फलकथन होता है साथ ही मार्गदशन भी होता है। शास्त्र आधारित ज्ञान हमारे प्लेटफार्म पर दिया जाता है।
Vedic numerology, Tarot से भी फलकथन उतना ही सही है जितना की वैदिक ज्योतिष से होता है बल्कि हम तो कहेंगे की 'टैरो" कई बातों में ज्योतिष से अधिक ही बताता है। "टैरो" से आप ऐसी बातें बता सकते है जो शायद किसी अन्य विधा में संभव ही नहीं है और इसके फल कथन चौकाने वाले है ,हम ऐसा इसीलिए कह रहे है क्यूंकि हम इसके अनुभवी है।
क्या पढ़ाया जाता है और क्या नहीं और आगे क्या-क्या पढ़ाया जाएगा, आप इसकी चिंता छोड़ दीजिए, बस इतना विश्वास रखें की जो भी पढ़ाया जाएगा आपको निराशा नहीं मिलेगी।इसीलिए हमारे यहाँ 99 रुपया के कोर्स नहीं होते है ,क्यूंकि 99 में फलकथन नहीं आता इससे अच्छा है की आप "लघु पाराशरी " खरीद कर पढ़ ले।
बहुत धन्यवाद्।
श्रवण झा आशुतोष ( 9999989051/9911189051)