top of page

हमारे व्रत एवं त्योहार का महत्व उपाय के लिए पर्याप्त हैं यहां महिलाओं के लिए किये जाने वाले व्रत से संतान, पति की लंबी आयु एवं सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए कहा गया है। आज भागदौड़ की जिन्दगी तथा व्रतादि को ढकोसला मानकर हम उससे दूर हो रहे हैं इसलिए हमें अलग से जीवन में आने वाली परेशानियों से बचने के लिए उपाय करने पड़ते हैं।
सबसे पहले स्वयं के लिए किये जाने वाले उपाय जिससे हमारा जीवन सुख-समृद्धि से भरा रहे उसके लिए श्लोक के चार पंक्तियों को ध्यान में रखना जरूरी है।
आरोग्यं भास्करादिच्छेत् धनं इच्छेत् हुताशनात्।
_edited.png)